उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर देगी आप, इनको दी जिम्मेदारी - लखनऊ आप सोशल मीडिया

लखनऊ में आम आदमी पार्टी अब सोशल मीडिया पर भाजपा से मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया की पूरी टीम तैयार की है. साथ ही लोगों को जिम्मेदारी भी बांट दी है.

सोशल मीडिया से भाजपा पर हमला करेगी आप
सोशल मीडिया से भाजपा पर हमला करेगी आप

By

Published : Apr 11, 2021, 2:30 PM IST

लखनऊ: संगठन को विस्तार देने के बाद आम आदमी पार्टी अब सोशल मीडिया पर भाजपा से मुकाबले की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने सोशल मीडिया की पूरी टीम तैयार की है. जिसका संगठनात्मक ढांचा पंचायत चुनाव में गांव-गांव तक फैलाने की तैयारी की जा रही है. प्रदेश स्तर पर तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को इसकी कमान सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में बांटने के लिए जा रही अवैध शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार

वैभव प्रकाश को सौंपी गई है कमान

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर भाजपा को शिकस्त देने के लिए आईटी सेक्टर के एक्सपर्ट वैभव प्रकाश को सोशल मीडिया सेल का अध्यक्ष बनाया है. वे अन्ना आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं. लखनऊ के मूल निवासी होने के साथ-साथ उनकी सोशल मीडिया पर कमांड अच्छी है. उनके साथ विपिन पाठक को भी जोड़ा गया है. वह विज्ञान से परास्नातक व तकनीकी जानकार है. विपिन 2014 से ही आम आदमी पार्टी कि सोशल मीडिया को संभालते रहे हैं. इसके अलावा धीरेंद्र प्रताप सिंह और विकास तिवारी को भी सोशल मीडिया से जोड़ा गया है.



पंचायत चुनाव में होगी मुख्य भूमिका

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह बताते हैं कि सोशल मीडिया टीम विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब देने के साथ-साथ दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के मॉडल को भी जन- जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेगी. पंचायत चुनाव में इस टीम की अहम भूमिका होगी. यह टीम पंचायत चुनाव में समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए संबंधित प्रत्याशियों के समर्थकों का मार्गदर्शन भी करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details