लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से पलायन किया था. तब BJP केन्द्र की सत्ता में थी. 2022 में भी बीजेपी की सरकार है. कश्मीरी पंडित 2022 में भी पलायन कर रहे हैं. मोदी जी फ़िल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं. लेकिन, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते. आम आदमी पार्टी की तरफ से कल यानी 4 जूनको उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन की घोषणा की गई है.
पार्टी के निर्वतमान प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं और मोदी सरकार की विफलता के ख़िलाफ़ 4 जून को यूपी के सभी ज़िला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
सरकारी एजेंसियों का कर रहे दुरुपयोग:महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद मोदी जी ने शिक्षाक्रांति के जनक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की योजना शुरू कर दी. तीन साल पहले एसीबी में की गई फर्जी शिकायत पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की तैयारी है.
आप कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी कितनी भी जांचे करा लें, आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर पर रेड डलवा चुके हैं. उन्हें कुछ नहीं मिला, उप मुख्यमंत्री के यहां भी रेड डलवा चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी 30 से ज्यादा विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. कोर्ट से सभी विधायक बाइज्जत बरी हो गए. आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप