लखनऊ:ईटीवी भारत से बातचीत में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी किस रूप में उभरकर आएगी, यह जनता तय करेगी. विपक्ष का काम जनता के मुद्दे उठाना है. वही काम आम आदमी पार्टी कर रही है. वहीं पंचायत चुनाव के लिए संगठन की तैयारी न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए मजबूत संगठन बनाना पार्टी का प्रमुख लक्ष्य है. आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. अन्य दल छोड़कर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ने लगे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व का फैसला है. कुछ प्रमुख शहरों तक ही आम आदमी पार्टी सिमट कर रह गई है, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जा रहे हैं.