लखनऊ:आम आदमी पार्टी (AAP) ने यूपी में संगठन को मजबूत और विशाल बनाने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में जिला संगठन निर्माण प्रभारी बनाए हैं. यह जिला संगठन निर्माण प्रभारी अपने-अपने जिले में बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करेंगे. आगामी नगर निगम चुनाव पर पार्टी का विशेष फोकस है. इसके बाद आने वाले अन्य चुनावों में भी अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है.
आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन निर्माण के लिए जिला संगठन निर्माण प्रभारी प्रदेश के सभी जिलों में बनाए हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए पुन: संगठन के निर्माण का बड़ा फैसला पार्टी ने लिया है.
सांसद संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में एक मजबूत और विशाल संगठन की जिम्मेदारी स्वयं ली है. प्रयागराज में सभाजीत सिंह, बागपत में सोमेंद्र ढाका, सिद्धार्थ नगर में इमरान लतीफ, आजमगढ़ में राजेश यादव, गाजियाबाद में नितिन त्यागी, सुल्तानपुर में आशुतोष सेंगर, अमरोहा में मो हैदर, जौनपुर में आशुतोष मिश्रा, अयोध्या में वंशराज दुबे, बाराबंकी में विनय पटेल, सहारनपुर में अंकुश चौधरी, हापुड़ में विवेक त्यागी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.