लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकरा से आर-पार करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब योगी सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी. संजय सिंह ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि योगी आदित्यनाथ की जेल, मुकदमे और लाठियों में कितना दम है. उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात है. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर लोगों को जेल में ठूंसा जा रहा है. बेटियों की सुरक्षा की मांग करना भी अपराध हो गया है.
सीएम योगी आजमा लें अपनी ताकत
लखनऊ के आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर रखा. आम आदमी महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से नाराज संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं रह गया है. अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना भी अपराध हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दम है तो जेल, मुकदमा और लाठियों का डर दिखाकर हमारी आवाज को दबा लें. अब चरणबद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश के हर जिले में आंदोलन शुरू होगा.