उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AAP प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- नहीं मिल रहा लोगों को रोजगार - यूपी न्यूज

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मोदी और योगी सरकार का घेराव किया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने की बात कही है, लेकिन न फैक्ट्री लगाई गई और न ही कोई और तैयारी की गई. कोरोना संकट और चीन-सीमा विवाद को लेकर भी संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

sanjay singh
संजय सिंह, आप राज्यसभा सांसद.

By

Published : Jun 28, 2020, 7:13 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रोजगार, मनरेगा, अपराध, कोरोना संक्रमण की कम टेस्टिंग, भ्रष्टाचार और सीमा पर चीन से विवाद के मुद्दों पर सरकार को घेरा और हमला बोला है.

रोजगार को लेकर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार को रोजगार पर घेरते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने की बात कही है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में न कोई फैक्ट्री लगाई गई है और न ही कोई इकाई लगाई गई. इसके अलावा कोई नए रोजगार भी सर्जन नहीं किए गए हैं. इसके बावजूद योगी सरकार एक करोड़ रोजगार देने का बखान कर रही है. उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षकों की भर्ती का घोटाला उजागर हुआ. तमाम भर्तियों में बेरोजगारों से फॉर्म भरवाने के नाम पर योगी सरकार ने करोड़ों रुपये डकार लिए.

मनरेगा का भी उठाया मुद्दा
संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वतर्मान समय में भाजपाई मनरेगा की बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि एक समय पीएम मोदी ने सर्वोच्च सदन में मनरेगा का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने देश के लोगों को फावड़ा पकड़ाया है, हम हमेशा इसकी याद दिलाते रहेंगे, लेकिन आज उसी मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने की मिसाल कायम कर रहे हैं.

पढ़ें:यूपी में कोरोना के 6,689 एक्टिव केस, रिकवरी रेट 66.86 फीसदी

यह मुद्दे भी उठाए
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी ने अपराध, कोरोना संकट और चीन-सीमा विवाद पर भी दोनों सरकारों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार चीनी सैनिकों को हिंदुस्तान की जमीन से खदेड़ने का काम करे और चीन को मुंहतोड़ जवाब दे. इसके लिए हम उनका समर्थन करते हैं. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.

संजय सिंह ने प्रदेश की भ्रष्ट कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. कई घटनाएं घटित हुई हैं, जो बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. योगी सरकार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details