लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रोजगार, मनरेगा, अपराध, कोरोना संक्रमण की कम टेस्टिंग, भ्रष्टाचार और सीमा पर चीन से विवाद के मुद्दों पर सरकार को घेरा और हमला बोला है.
रोजगार को लेकर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार को रोजगार पर घेरते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक करोड़ रोजगार देने की बात कही है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में न कोई फैक्ट्री लगाई गई है और न ही कोई इकाई लगाई गई. इसके अलावा कोई नए रोजगार भी सर्जन नहीं किए गए हैं. इसके बावजूद योगी सरकार एक करोड़ रोजगार देने का बखान कर रही है. उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शिक्षकों की भर्ती का घोटाला उजागर हुआ. तमाम भर्तियों में बेरोजगारों से फॉर्म भरवाने के नाम पर योगी सरकार ने करोड़ों रुपये डकार लिए.
मनरेगा का भी उठाया मुद्दा
संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वतर्मान समय में भाजपाई मनरेगा की बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि एक समय पीएम मोदी ने सर्वोच्च सदन में मनरेगा का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने देश के लोगों को फावड़ा पकड़ाया है, हम हमेशा इसकी याद दिलाते रहेंगे, लेकिन आज उसी मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने की मिसाल कायम कर रहे हैं.