लखनऊःआम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने योगी सरकार को जंगल राज की सरकार बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने यहां बहुत सारी ऐसी छोटी-छोटी वीडियो देखी होंगी, जिसमें आदित्यनाथ की सरकार और पुलिस ने विपक्ष का दमन करते हुए नजर आ रहे हैं.
लोकतंत्र को तार-तार करने में जुटा रहा सीएम का पूरा तंत्र
आप विधायक ने कहा कि कई जगहों पर आपने देखा पुलिस के अधिकारी बुरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पीटे जा रहे हैं. तो वहीं कहीं पर ये भी देखने को मिला कि बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर पुलिसवाले महिलाओं से बदतमीजी कर रहे हैं. विपक्षियों को पीट रहे हैं, अगवा करने का काम कर रहे हैं. सीधा-सीधा योगी आदित्यनाथ जी का पूरा तंत्र खुद को विजयी बनाने के लिए लोकतंत्र की जो सामान्य सी परिभाषाएं हैं, उनको तार-तार करने में जुटा है. अपहरण, गुंडागर्दी, मारपीट के बाद हथापाई की गई.
मीडिया को दिखाया हिंसक घटनाओं का वीडियो
दिलीप पांडेय ने कहा कि चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की एक कंपाइल वीडियो पेश किया गया. उन्होंने सभी घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस जीत को बीजेपी के बड़े नेता कतार में खड़े होकर एक दूसरे की जीत बताकर बधाइयां दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार से होगा 'जनता दर्शन' कार्यक्रम