उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप विधायक दिलीप पाण्डेय पहुंचे गृह जनपद गाजीपुर, किया गया जोरदार स्वागत - आप एमएलए दिलीप पाण्डेय का किया गया स्वागत

दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पाण्डेय शनिवार को अपने गृह जनपद यूपी गाजीपुर के जमानिया कस्बा पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

aap mla dilip pandey
आप एमएलए दिलीप पाण्डेय का स्वागत.

By

Published : Mar 15, 2020, 7:40 AM IST

गाजीपुर:दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी विधायक दिलीप पाण्डेय का गृह जनपद जमानिया कस्बा में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन हिंदू पीजी कॉलेज में किया गया था.

आप एमएलए दिलीप पाण्डेय का स्वागत.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आप विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि जहां हमने पढ़ना, लिखना और बोलना सीखा हो उन अपने लोगों के बीच सम्मानित होना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जमानिया का हूं. यहां के विकास के लिए में जनता को आश्वस्त करता हूं. जमानिया के विकास में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा मैं निश्चित रूप से करूंगा. यहां की जनता से बेशुमार प्यार मिला है. मैं आजीवन उसे लौटाने का प्रयास करूंगा.

यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
बता दें की दिलीप पाण्डेय जमानिया कस्बा के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई हिंदू पीजी कॉलेज से हुई है. यहां पहुंचने पर उनका स्वागत उनके कॉलेज के प्राचार्य, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. सभी ने उन्हें जीत की बधाई दी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details