उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आप नेता संजय सिंह का रोड शो शुरू, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का रोड शो चारबाग से शुरू हो चुका है. संजय सिंह का ये रोड शो गांधी भवन तक जाएगा. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

etv bharat
आप नेता संजय सिंह.

By

Published : Feb 23, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 1:33 PM IST

लखनऊ:दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी एक कदम आगे बढ़ते हुए पूरे देश में पैर जमाना चाहती है. इसी सिलसिले में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को चारबाग से रोड शो शुरू हो चुका है.

आप नेता संजय सिंह का रोड शो.

संजय सिंह का रोड शो चारबाग से गांधी भवन जाएगा. इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल हुए. रोड शो पर 'आप' के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि हमारा पहला लक्ष्य संगठन को मजबूत करना है. पार्टी का प्रदेश पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सुलतानपुर की मासूम बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए यूपी व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 15 विधायक प्रदेश से चुनकर आए हैं. इन्हीं विधायकों से हम दिल्ली मॉडल की खूबियां जानेंगे और प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे.
सभाजीत सिंह,आप प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Feb 23, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details