लखनऊ:दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी एक कदम आगे बढ़ते हुए पूरे देश में पैर जमाना चाहती है. इसी सिलसिले में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को चारबाग से रोड शो शुरू हो चुका है.
संजय सिंह का रोड शो चारबाग से गांधी भवन जाएगा. इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल हुए. रोड शो पर 'आप' के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि हमारा पहला लक्ष्य संगठन को मजबूत करना है. पार्टी का प्रदेश पर चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.