लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले और अपराध पर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना और क्राइम के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है. देखना है कौन आगे निकलेगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार 'नो टेस्टिंग, नो कोरोना' के फार्मूले पर काम कर रही है. टेस्टिंग कम करके योगी सरकार कोरोना संक्रमण को कम नहीं कर पाएगी.
आप के प्रदेश प्रभारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस. योगी सरकार को घेराप्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिदिन 2 लाख लोगों की टेस्टिंग कराए. 23 करोड़ आबादी वाले राज्य में सात हजार प्रति दस लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि ढाई करोड़ वाली दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 46 हजार प्रति दस लाख टेस्ट करवाए हैं.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर नहींआम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर यह वक्त आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है. कोरोना के कारण उत्तर प्रदेश की जनता भयभीत है और मुख्यमंत्री योगी ज्वालामुखी के पहाड़ पर शांति से बैठकर विस्फोट होने का इंतजार कर रहे हैं.
यूपी को बनाया फिरौती प्रदेशराज्यसभा सभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश को फिरौती प्रदेश बना दिया है. हत्या, लूट, बलात्कार, अपरहण आम बात हो गई है. प्रदेश में पुलिस, पत्रकार, महिलाएं, व्यापारी, नौजवान और आम आदमी कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है.
संवाद से चलता है लोकतंत्र, तानाशाही से नहीं
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, जेल भेजा जा रहा है. पुलिसिया तानाशाही, सरकारी तानाशाही एफआईआर और डंडे के दम पर प्रदेश को सरकार नहीं चला सकती. लोकतंत्र संवाद से चलता है, तानाशाही और डंडे से नहीं.
ये भी पढ़ें:लखनऊः प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को लिखा पत्र, पूछे कई सवाल
आप सांसद संजय सिंह ने कानपुर के संजीत यादव हत्याकांड, गाजियाबाद के विक्रम जोशी मर्डर केस और गोंडा में बच्चे के अपहरण मामले को लेकर भी योगी सरकार पर हमला बोला.