लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग जैसे सुविधा देने के लिए शुरू की गई डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी लगातार योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है. सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है.
सांसद संजय सिंह ने ट्वीट करते लिखा कि 'आदित्यनाथ सरकार में बच्चों के साथ ऐसा भेदभाव दुर्भाग्यपूर्ण है. लाखों अभिभावक बच्चों के ड्रेस, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग के लिए अपर्याप्त पड़ रही 1100 रुपये की धनराशि का इंतजार कर रहे है. बच्चे ठंड से बीमार पड़ रहे है, लेकिन प्रदेश सरकार टेनी को बचाने में लगी है.'
असल में, सरकार की तरफ से दावे भले ही किए जा रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में अभी तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा. नतीजा, सर्दी शुरू होने के बावजूद भी स्कूलों में बच्चे बिना जूते मुझे और स्वेटर पहने आ रहे हैं.