उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में योगी सरकार तलाश रही भ्रष्टाचार के नए-नए अवसर: संजय सिंह - योगी सरकार पर निशाना

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान योगी सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी योगी सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए अवसर तलाश रही है.

etv bharat
संजय सिंह

By

Published : Sep 4, 2020, 6:31 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कोरोना घोटाले का आरोप लगाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर कोरोना किट को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर के जिलाधिकारी ने 2600 की कोरोना किट को 9950 में खरीदा है.

आप नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अगर आप किसी क्लास 8 के छात्र को भी बैठा देते तो वह बता देता कि ऑनलाइन खरीदने पर ऑक्सीमीटर की कीमत 800 रुपये, थर्मामीटर की कीमत 1800 रुपये जो मिलाकर 2600 हुआ, तो जिलाधिकारी ने इतनी महंगी कोरोना किट क्यों खरीदी. उन्होंने पूछा कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसके इशारे पर हुआ है और किन-किन अधिकारियों ने दलाली खाई है.

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जनता कोरोना से मर रही है और सरकार कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार करने में लगी है. संजय सिंह ने कहा कि कोरोना के नाम पर भ्रष्टाचार का यह मामला श्मशान में दलाली खाने के समान है. उन्होंने कहा कि यह कहानी सिर्फ एक जिले की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. जो सामान बहुत आसानी से सस्ते में खरीदा जा सकता है उस सामान को सरकार ने दोगुने-तिगुने दामों पर खरीदा है.

पूरी तरह फेल साबित हुई सरकार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण से लड़ने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. प्रदेश सरकार के दो-दो मंत्री, अधिकारी, कई स्वास्थ्य कर्मचारियों और पत्रकार भी कोरोना संक्रमण से अपना जीवन गवा चुके हैं. इस कोरोना काल में भी योगी सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए अवसर तलाश रही है.

प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए संजय सिंह ने कहा कि जैसे कामनवेल्थ, 2G, कोयला घोटाला हिंदुस्तान में हुआ है. वैसे ही यूपी की योगी सरकार में कोरोना घोटाला हुआ है. इस घोटाले के खिलाफ हाईकोर्ट के सिटिंग जज से एसआईटी जांच करानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details