उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप नेता संजय सिंह बोले, यूपी निकाय चुनाव में दिल्ली के 25 विधायक करेंगे रोड शो व सभाएं - यूपी निकाय चुनाव 2023

आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि यूपी का निकाय चुनाव पार्टी पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी. चलिए जानते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 7:50 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ प्रचार में उतरेगी. इसके लिए पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने दी. प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी बीते 1 साल से आम आदमी के बीच में जा रही है और उनके मुद्दों को उठा रही है.

उन्होंने कहा कि आप पार्टी सभी नगर निगमों का चुनाव लड़ रही है. पहले चरण का नामांकन पूरा हो गया है. पार्टी ने सभी 17 नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पत्रकार वार्ता के दौरान आप सांसद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निगम व नगर पालिका हाउस टैक्स के नाम पर लूट कर रहे हैं.

हाउस टैक्स ठीक कराने के नाम पर घूसखोरी हो रही है इसलिए हमारी पार्टी में उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में हाउस टैक्स हाफ करने का नारा दिया गया है. इसके अलावा आम जनता को मनमाने तरीके से भेजे जाने वाले वाटर टैक्स में भी राहत प्रदान करने की घोषणा की. इस मौके पर प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, लखनऊ से मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट, ब्रज कुमारी सिंह, शेखर दीक्षित, दिनेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ के 117 वार्डों में शुरू करेंगे मोहल्ला क्लीनिक
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि नगर निगम में अगर हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो हम राजधानी दिल्ली की तर्ज़ पर लखनऊ के सभी 117 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के माहौल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. वहीं मॉडल उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए बहुत सी दिक्कतें हैं, जिसे हमारी पार्टी दूर करने की कोशिश करेगी. लखनऊ के 117 वार्डों में हम डोर टू डोर प्रचार के तहत घर-घर जाएंगे. आप सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 25 विधायक उत्तर प्रदेश में जनसभाएं व रोड शो करेंगे.

उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से दिल्ली से विधायक अजय भट्ट, ऋतुराज झा, सोमनाथ भारती, नरेश यादव, अमानतुल्लाह खान, संजीव झा, पवन शर्मा, महेंद्र गोयल, जितेंद्र तोमर, अखिलेशपति त्रिपाठी, विशेष रवि, रोहित मेहरोलिया, मदनलाल,चौधरी सुरेंद्र कुमार, कुलदीप, भावना गौड़, हाजी यूनुस, अब्दुर्रहमान, राजेंद्र पाल, गौतम, गिरीश सोनी, सोमदत्त, राजेश गुप्ता, वीरेंद्र कादियान व राखी बिड़ला को भेजा जाएगा. वहीं, प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि नगर निगम से शहर के व्यापारी काफी परेशान हैं, उन्हें राहत दिलाने के लिए पार्टी काम कर रही है. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की लखनऊ की मेयर प्रत्याशी अंजू भट्ट ने भी कई मुद्दे उठाए.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी के कछार में शाइस्ता परवीन की तलाश में कांबिंग, ड्रोन से भी तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details