लखनऊ : आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ की शिकार 17 छात्राओं और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने इस शर्मनाक घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए, इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की. उन्होंने बताया कि इस घटना से पीड़ित छात्राओं के साथ उनके परिवारीजन डरे हुए हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
पीड़ित परिवारों से मिलकर लौटे संजय सिंह ने कहा कि पीड़ित छात्राओं और उनके स्वजन ने बताया कि किस तरह प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर 18 नवंबर को उनके गांव से उन्हें ले जाकर, यह कहा गया कि दो दिन तुम्हें प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एक निजी विद्यालय में रहना पड़ेगा. इसी दौरान उन्हें खिचड़ी के साथ नशीला पदार्थ देकर उनका यौन शोषण किया गया. इसके बाद उन्हें धमकाया गया कि अगर जुबान खोली तो तुम्हें तुम्हारी प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा.
संजय सिंह ने कहा कि बहुत संकोच व बहुत तकलीफ से कई दिन बाद उनमें से एक बच्ची ने अपने साथ हुई घटना का खुलासा किया. उसका परिवार थाने गया, एफआईआर नहीं लिखी गई. कोतवाली में भी एफआईआर नहीं लिखी गई. जब परिवार एसएसपी के पास पहुंचा तो मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढे़ं-सपा-बसपा सरकार में लाखों रुपये लेकर दी जाती थी नौकरी, हम काबिलियत पर दे रहे : नंद गोपाल नंदी
आप नेता संजय सिंंह ने प्रकरण में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. संजय सिंह ने कहा- इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत करे. साथ ही इस तरह का अपराध करने की सोचने से भी लोग डरें. उन्होंने कहा इसके लिए इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेंद्र ढाका जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी मनीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मुलाकात के समय मौजूद रहे.
क्या था मामला
दरअसल, मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के एक स्कूल की दसवीं कक्षा की 17 छात्राओं को प्रयोगात्मक परीक्षा दिलाने के बहाने पुरकाजी थाना क्षेत्र के जीजीएस इंटरनेशनल एकेडमी तुगलकपुर कम्हेडा में 18 नवंबर को लाया गया था. देर हो जाने की बात कहकर स्कूल संचालकों द्वारा छात्राओं को रात में स्कूल में ही रोक लिया गया. आरोप है, संचालकों द्वारा बनाई गई खिचड़ी में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्राओं को बेहोशी की हालत में यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं, दो आरोपी संचालकों योगेश व अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
मुजफ्फरनगर सीओ सदर कृष्ण कुमार विशनोई ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छात्राओं के बयान व मेडिकल की कार्रवाई की गई है. दोनों छात्राओं के अलावा अन्य सभी छात्राओं से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कराए गए. छात्राओं के कोर्ट में भी बयान हुए.
आज इसी प्रकरण में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मुजफ्फरनगर में पीड़ितों के परिवार से उनके आवास पर मिले व छात्राओं को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा- सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर, बहुत जल्दी सुनवाई कर 6 महीने में दोषियों को सजा दिलाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप