नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बिहार, उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मुझे हिस्ट्रीशीटर बनाना चाहती है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक मुझ पर 9 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर मुकदमों की बौछार हो रही है. मेरे ऊपर अब तक 9 मामले दर्ज हो गए हैं. मेरा गुनाह क्या है कि मैंने सरकार को आईना दिखाया. उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहा है. मैंने यह बात कही. मैंने कहा कि योगी आदित्यनाथ आप ठाकुरों के नेता हैं. आप ठाकुरों के लिए सरकार चलाना चाहते हैं. ठाकुरों के लिए काम कीजिए, लेकिन बाकी लोगों के साथ अत्याचार मत कीजिए.