उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप ने उपवास रखकर किया किसानों का समर्थन - किसान के समर्थन में आप नेता लखनऊ

किसानों के समर्थन में आप के नेताओं ने सोमवार को उपवास रखा. आप नेताओं ने उपवास के दौरान अपने कार्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

किसान प्रदर्शन का समर्थन
किसान प्रदर्शन का समर्थन

By

Published : Dec 14, 2020, 5:40 PM IST

लखनऊ:किसान प्रदर्शन के समर्थन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने उपवास के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. उन्होंने अपने भाषणों में किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को घेरा. उपवास का कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया. सभाजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपवास रखकर किसानों के प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं.

पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास
राजधानी के गोमतीनगर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्यक्षता में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने 14 दिसंबर को होने वाले किसान प्रदर्शन का उपवास रखकर समर्थन किया. उपवास कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी वैभव महेश्वरी, छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव भी मौजूद रहीं. सभी ने मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नया कृषि कानून वापस लेने की मांग की.

संजय सिंह ने किया था उपवास रखने का एलान
बीते रविवार 13 दिसंबर के दिन आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद ने प्रेस वार्ता करके 14 दिसंबर को होने वाले किसान प्रदर्शन के समर्थन में उपवास रखने का एलान किया था. वार्ता में संजय सिंह ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया था.



ABOUT THE AUTHOR

...view details