लखनऊ:दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के पक्ष में रुझान आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को जनता ने करारा जवाब दिया है. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और उनके कामों को पसंद किया है. इसके नतीजे साफ दिखाई दे रहे हैं.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आप कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.
- लखनऊ में आप के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर, फूलों की होली खेल रहे हैं.
- आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जनता ने विकास के मॉडल को पसंद किया.
- विपक्षी पार्टी नफरत की राजनीति पर वोट पाना चाह रही थीं.