लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने सोमवार को कहा कि राजधानी के लोहिया अस्पताल के स्टॉफ पर रेप का आरोप लगाने वाली अमेठी की महिला की मौत हो गई है. महिला की बेटी ने रो-रोकर सारी कहानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनाई थी. उसने बताया था कि किस तरह लोहिया अस्पताल की घटना के बाद उसके पिता ने मां को अमेठी जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था. इसके बाद भी जांच के लिए एक कमेटी नहीं बन सकी. ऐसे में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भारी जन आक्रोश: अखिलेश
...तो अस्पतालों से उठ जाएगा जनता का विश्वास
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बुरा हाल महिलाओं का है. महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. योगीराज में स्कूल जा रही लड़कियां छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर रही हैं तो कहीं कोई उन्हें हवस का शिकार बनाकर उनकी हत्या कर दे रहा है. अब तो अस्पतालों में भी बलात्कार की घटनाएं सुनने में आ रही हैं. अस्पतालों में अगर ऐसा होगा तो पूरी व्यवस्था से नागरिकों का विश्वास उठ जाएगा.