उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप की मांग, अमेठी की महिला से रेप करने वालों की हो गिरफ्तारी - lucknow news

लखनऊ के लोहिया अस्पताल के स्टॉफ पर अमेठी की महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था. उस महिला की मौत हो गई है. महिला को इंसाफ दिलाने के लिए आप पार्टी ने अपनी आवाज बुलंद की है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 14, 2021, 7:28 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने सोमवार को कहा कि राजधानी के लोहिया अस्पताल के स्टॉफ पर रेप का आरोप लगाने वाली अमेठी की महिला की मौत हो गई है. महिला की बेटी ने रो-रोकर सारी कहानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनाई थी. उसने बताया था कि किस तरह लोहिया अस्पताल की घटना के बाद उसके पिता ने मां को अमेठी जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था. इसके बाद भी जांच के लिए एक कमेटी नहीं बन सकी. ऐसे में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भारी जन आक्रोश: अखिलेश

...तो अस्पतालों से उठ जाएगा जनता का विश्वास

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बुरा हाल महिलाओं का है. महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. योगीराज में स्कूल जा रही लड़कियां छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी कर रही हैं तो कहीं कोई उन्हें हवस का शिकार बनाकर उनकी हत्या कर दे रहा है. अब तो अस्पतालों में भी बलात्कार की घटनाएं सुनने में आ रही हैं. अस्पतालों में अगर ऐसा होगा तो पूरी व्यवस्था से नागरिकों का विश्वास उठ जाएगा.

'दुष्कर्म के आरोप को पूरी गंभीरता से ले सरकार'

नीलम यादव ने कहा कि अस्पतालों के स्टॉफ पर लगने वाले दुष्कर्म के आरोपों का सरकार को पूरी गंभीरता के साथ संज्ञान लेना चाहिए. ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन को पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे कि आम जनता का सिस्टम के प्रति विश्वास बना रहे. इस सरकार में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सुनने को मिल रही हैं.

'पीड़ित परिवार को मुआवजा दे सरकार'

आप नेता ने कहा कि इस मामले में यदि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल नहीं भेजा गया तो आम आदमी पार्टी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उनकी लड़ाई लड़ेगी. पार्टी की मांग है कि सभी आरोपियों को शीघ्र जेल भेजा जाए और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details