लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में हुए कथित घोटाले में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोर्ट में 156 (3) के तहत मुकदमा दायर किया है.
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी. संजय सिंंह ने आरोप लगाया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान पीपीई किट और ऑक्सीमीटर की खरीद के नाम पर घोटाला किया गया.
सरकार ने दूसरी लहर में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर खरीद के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया. अब तीसरी लहर से बचाव की तैयारी के नाम पर दोगुने से तीन गुने दामों पर चिकित्सकीय उपकरण खरीदकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. इसलिए कोर्ट से 156/3 के तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सहित तमाम जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुकदमा दायर किया है.
यह भी पढ़ें :मनोज तिवारी ने कसा विपक्ष पर तंज, 'जहां वाम था अब वहां राम है'
कहा कि योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सूबे को नर्क बनाने और यूपी का बेड़ा गर्क करने का काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आठ जुलाई से सदस्यता अभियान जारी रखे है.
इसके एक माह पूरा होने के साथ ही इसे पंद्रह दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. कहा कि इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण अभियान प्रभावित हुआ.