लखनऊ : दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी पहले ही आगामी पंचायत चुनावों, जिसको 2022 विधानसभा चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है, लड़ने का एलान कर चुकी है. चुनाव को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को इन चुनावों का पर्यवेक्षक और विधायक राखी बिड़लान व विधायक सुरेन्द्र कुमार को सह प्रभारी घोषित किया है. ये एलान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया.
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम. कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम
दलित समाज से आने वाले राजेन्द्र पाल गौतम वर्तमान में दिल्ली सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति विभाग, रजिस्ट्रार ऑफ को-आपरेटिव सोसाइटीज के मंत्री हैं. वे दिल्ली विधानसभा में सीमापुरी से विधायक हैं.
कौन है राखी बिड़लान और सुरेंद्र कुमार
राखी बिड़लान वर्तमान में दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर है. वह पूर्व में दिल्ली सरकार में मंत्री भी रही हैं. वह दिसंबर 2013 और फरवरी 2014 के बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं. उन्होंने 2013 में 'आप' में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की. राखी ने कांग्रेस के चार बार के विधायक राज कुमार को हराकर 2013 का विधानसभा चुनाव जीता था. ये दिल्ली विधानसभा की सबसे युवा उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. राखी मंगोल पुरी विधानसभा से विधायक हैं. वहीं सुरेंद्र कुमार वर्तमान में दिल्ली के गोकलपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक है.
संजय सिंह ने केजरीवाल को कहा-धन्यवाद
पार्टी का मानना है कि प्रदेश में बदलाव की बयार गांव से होकर ही बहेगी. इसके लिए आगमी चुनावों को मजबूती से लड़ना पार्टी की पहली प्राथमिकता है. प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव को लेकर मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को चुनाव पर्यवेक्षक, विधायक राखी बिड़लान व विधायक सुरेन्द्र कुमार को सह प्रभारी बनाये जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि तजुर्बे और युवा जोश के सही मिश्रण की ये टीम गांव-गांव में पार्टी की जड़ें मजबूत करेगी. दिल्ली विधान सभा के चीफ व्हिप और राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि 'उत्तर प्रदेश में बदलाव की सम्भावनाओं के आगामी प्रणेता साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'