उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजरीवाल का CM योगी पर तंज, कहा- दिल्ली आएं, स्कूल भी दिखायेंगे और आपकी फोटो भी लेंगे - दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्वीट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उतरने के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने यूपी में सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान की शुरुआत की है. दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ में एक सरकारी स्‍कूल देखने निकले लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद से ही दोनों पार्टी के नेता ट्विवटर पर एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. दिल्ली के सीएम ने यूपी के सीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा- आप से नहीं होगा. दिल्ली आइए, हम आपको अपने स्कूल भी दिखायेंगे और वहां आपकी फोटो भी लेंगे.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल.

By

Published : Dec 26, 2020, 11:05 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में उतरने के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) यूपी में सक्रिय हो गई है. यूपी में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति का खुलासा करने के लिए AAP ने 'सेल्फी विद सरकारी स्कूल' (Selfie with sarkari School) अभियान की शुरुआत की है. AAP ने यूपी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह टूटे-फूटे, टाट पट्टी वाले और जिन स्कूलों में जानवरों की तस्वीरें सामने आई हैं, उनकी फोटो खींचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए पोस्ट डालें. AAP के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि हम यूपी के सरकारी स्कूलों की सच्ची तस्वीर प्रदेश की जनता तक पहुंचाएंगें.

मनीष सिसोदिया के लखनऊ दौरे से राजनीति हुए तेज

दरअसल, Delhi vs UP schools' model: आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने का ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली सरकार को शिक्षा पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी थी. इस बहस को स्वीकार करते हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया लखनऊ गए थे. इसके साथ ही उन्होंने यूपी के स्कूल बनाम दिल्ली के स्कूल पर बहस के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती भी दी. बाद में वह लखनऊ में ही एक सरकारी स्‍कूल देखने निकले लेकिन पुलिस ने उन्‍हें रोक दिया.

स्‍कूलों की पोल खुलने से 'आप' घबरा गई

सिसोदिया ने इसके बाद ट्वीट किया, 'शिक्षा मंत्री डॉक्‍टर सतीश द्विवेदी जी आप तो पुलिस बल लगाकर मुझे अब स्‍कूल के रास्‍ते में रोक रहे हैं. आपने तो कहा था कि हमारे स्‍कूल देख लीजिए. लखनऊ में ही आपके स्‍कूलों की पोल खुलने से आप घबरा गए और पुलिस लगाकर रास्‍ते में ही रोक लिया.'

'BJP के सभी नेता और मंत्री बौखला गए'

सिसोदिया के ट्वीट करने के बाद AAP के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा जब से AAP ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से BJP के सभी नेता और मंत्री बौखला गए हैं.

@SanjayAzadSln ने शिक्षा मंत्री के जिले के स्कूल की बदहाली क्या देख ली मंत्री जी नाराज हो गये BSA ने आदेश जारी कर दिया कोई व्यक्ति न स्कूल देख सकता है न फोटो खींच सकता है, कहां फंस गए योगी जी पढ़ाई की थी हिंदू मुसलमान की EXAM में आ गया “केजरीवाल माडल”

अरविंद केजरीवाल ने भी यूपी सरकार पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर ट्वीट किया-

जी, क्या आपकी सरकार ने आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति UP सरकार के स्कूल नहीं देख सकता और फोटो नहीं खींच सकता? इतने खराब हैं आपके स्कूल? आप से नहीं होगा. दिल्ली आइए. हम आपको अपने स्कूल भी दिखायेंगे और वहां आपकी फोटो भी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details