उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' में दिखेंगी लखनऊ की आंचल - film aashiqui bhee hai jaroori shooting in lucknow

फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' की शूटिंग राजधानी लखनऊ में होगी. इस फिल्म में स्थानीय कलाकार आंचल रस्तोगी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. यह जानकारी गायक और अभिनेता देवराज सागर ने दी.

आंचल रस्तोगी
आंचल रस्तोगी

By

Published : Apr 11, 2021, 9:08 PM IST

लखनऊ: फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' की शूटिंग अगस्त में राजधानी में की जाएगी. फिल्म में यहीं की बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेत्री आंचल रस्तोगी दिखाई देंगी. यह जानकारी गायक और अभिनेता देवराज सागर ने राजधानी में आने पर पर दी.

गायक और अभिनेता देवराज सागर.
120 लोगों के ऑडिशन के बाद आंचल का चयन
देव सागर ने बताया कि फिल्म में एक फ्रेश लुक वाली अभिनेत्री की तलाश थी, इसलिए ऑनलाइन ऑडिशन का आयोजन किया गया. जिसमें से करीब 120 लोगों के ऑडिशन के बाद आंचल रस्तोगी का चयन किया गया. आंचल ने इसके पहले राजधानी में काफी रंगमंच किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी पवन प्रकाश ने लिखी है और गीतों की रचना सागर सुल्तानपुरी ने की है. फिल्म के निर्देशक हैं मयूर जायसवाल. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के अलावा शिमला और मुंबई में होगी.
प्रेम कहानी पर आधारित है फिल्म
उन्होंने बताया कि फिल्म 'आशिकी भी जरूरी है' की कहानी एक स्कूल के टीचर और एक चपरासी की प्रेम कथा पर आधारित है. फिल्म अमीरी-गरीबी, स्टेटस, जाति और धर्म के साथ सामाजिक बंधनों का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें-तापसी पन्नू ने शेयर किया जीवन का मंत्र

आंचल फिल्म में काम मिलने से उत्साहित
आंचल रस्तोगी ने बताया कि इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित हैं, इस फिल्म के लिए वह अपना शतप्रतिशत देंगी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें अपने माता-पिता का संपूर्ण सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि उन्होंने लखनऊ में काफी अभिनय रंगमंच पर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details