लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) कोटे से अपने भाई डॉ. अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डुमरियागंज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनाती दिलाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने 24 घंटे में शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा है. इस्तीफा नहीं देने पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और छात्र विंग (सीवाईएसएस) के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
युवाओं का अपमान कर रही योगी सरकार
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने इस मामले को प्रदेश के युवाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का लगभग 5 साल पूरा होने वाला है. इस दौरान लगभग 25 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई. जिसमें यूपीएसएसएससी की भर्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. इन 5 सालों में लगभग 22 भर्तियां ऐसी हैं, जो अभी तक क्लियर नहीं हो पाईं. तमाम भर्तियों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक हो गया, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला.