उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने उठाए धारा-144 लगाने पर सवाल - मुख्य निर्वाचन अधिकारी

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में धारा-144 लगाने पर सवाल उठाए

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Apr 7, 2021, 8:19 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार से मिला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धारा-144 पर आपत्ति जताई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना सरकार ने किस अधिकार से धारा-144 लगाई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला आप कार्यकर्ता

गरीब प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे प्रचार
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब संजय सिंह ने बताया कि हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पंचायत चुनाव प्रचार में सिर्फ 5 दिन प्रचार का मौका दिए जाने का जिक्र किया. कहा कि अगर इस तरह से चुनाव होगा तो फिर इसका क्या मतलब है. इससे गरीब प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकेंगे.

योगी सरकार पर साजिश का आरोप
संजय सिंह ने इसे योगी सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि केरल में चुनाव हो रहा है, जहां 11 लाख केस हैं. बंगाल में चुनाव हो रहा है, वहां पर 06 लाख, असम में दो लाख, तमिलनाडु में 09 लाख और उत्तर प्रदेश में 06 लाख कोरोना केस हैं. यह सभी राज्य आबादी में उत्तर प्रदेश से कम हैं, वहां उत्तर प्रदेश से ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज हैं. फिर भी वहां के विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री की रैली हो रही है, गृह मंत्री की रैली हो रही है. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पर रैली और सभा कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत के चुनाव में राजनीतिक दल रैली, सभा नहीं कर सकते हैं और न कोई अपना प्रचार अभियान चला सकते हैं.

इसे भी पढ़ेंः वोटर लिस्ट से कटा 85 लोगों का नाम, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष सहित कई थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सह प्रभारी हमारी बृज कुमारी, प्रदेश के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी, महासचिव दिनेश पटेल और प्रदेश के उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह शामिल रहे.

विधायक की पिटाई से आम आदमी पार्टी नाराज
संजय सिंह ने प्रतापगढ़ में एसपी द्वारा विधायक की पिटाई किए जाने के मामले पर भी कड़ी नाराजगी जताई. कहा कि जब विधायक के साथ योगी की पुलिस इस तरह का बर्ताव कर रही है तो फिर आम आदमी के साथ क्या हो रहा होगा, इसे समझा जा सकता है. साथ ही अभी कुछ ही दिन पहले विधानसभा में 200 विधायकों ने धरना देकर योगी सरकार के कामकाज पर आपत्ति जताई थी. इस घटना को ज्यादा दिन नहीं बीते थे के प्रतापगढ़ में विधायक के साथ ऐसी घटना घटी. भाजपा नेता सुनील बंसल के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर आप नेता संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी. कहा कि मुख्यमंत्री को नियमतः क्वारंटाइन हो जाना चाहिए था लेकिन वह बंगाल में घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस तरह से वह दूसरों के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details