लखनऊ: आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार से मिला. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने धारा-144 पर आपत्ति जताई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाया कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना सरकार ने किस अधिकार से धारा-144 लगाई है.
गरीब प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे प्रचार
मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब संजय सिंह ने बताया कि हमने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से पंचायत चुनाव प्रचार में सिर्फ 5 दिन प्रचार का मौका दिए जाने का जिक्र किया. कहा कि अगर इस तरह से चुनाव होगा तो फिर इसका क्या मतलब है. इससे गरीब प्रत्याशी प्रचार नहीं कर सकेंगे.
योगी सरकार पर साजिश का आरोप
संजय सिंह ने इसे योगी सरकार की साजिश बताते हुए कहा कि केरल में चुनाव हो रहा है, जहां 11 लाख केस हैं. बंगाल में चुनाव हो रहा है, वहां पर 06 लाख, असम में दो लाख, तमिलनाडु में 09 लाख और उत्तर प्रदेश में 06 लाख कोरोना केस हैं. यह सभी राज्य आबादी में उत्तर प्रदेश से कम हैं, वहां उत्तर प्रदेश से ज्यादा संख्या में कोरोना मरीज हैं. फिर भी वहां के विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री की रैली हो रही है, गृह मंत्री की रैली हो रही है. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पर रैली और सभा कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत के चुनाव में राजनीतिक दल रैली, सभा नहीं कर सकते हैं और न कोई अपना प्रचार अभियान चला सकते हैं.