लखनऊ :UP Assembly Election 2022 :अब आप के मुद्दे बन सकते हैं आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो का हिस्सा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की तरफ से अपना मेनिफेस्टो 'गारंटी पत्र' तैयार किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी की तरफ से जनता की राय मांगी गई है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और वरिष्ठ नेता हरिशंकर पांडे की तरफ से शनिवार को प्रेस वार्ता की गई. वार्ता के दौरान उन्होंने जनता से आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है. इसके लिए जनता से राय मांगी जा रही है. उन्होंने कहा कि 6 दिन के लिए लाइनें खोली गई हैं.
AAP पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी और वरिष्ठ नेता हरिशंकर पांडे जनता ट्विटर के माध्यम से यह ई-मेल करके अपनी बात रख सकती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि छात्र-बताओं की प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था कैसी होनी चाहिए ? इसी तरह संविदा कर्मचारियों से लेकर किसानों तक से उनकी राय और मुद्दे जानने की कोशिश की जा रही है.
ट्विटर पर # manifesto batao aap की शुरुआत की गई है. इसके अलावा manifestobanaoaap@gmail.com और व्हाट्सएप के माध्यम से भी अपनी राय भेज सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
आज जारी हो सकती है सूची
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण में पश्चिम उत्तर प्रदेश में मतदान होना है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर पार्टी के उम्मीदवारों की सूची तैयार हो चुकी है. आज दोपहर 3:00 बजे के आसपास गाजियाबाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से प्रेस वार्ता कर सूची जारी किए जाने की उम्मीद है. बता दें, पार्टी की तरफ से प्रदेश में सभी 403 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की गई है. करीब 200 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी जारी किए जा चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप