लखनऊ: पंचायत चुनाव की तैयारियों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है. जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए पार्टी ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है. आम आदमी पार्टी का टिकट पाने के लिये दावेदारों को पहले फार्म भरना होगा. साथ ही 15 सवालों का जवाब देना होगा तभी टिकट पक्का होगा. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ये भी बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए पार्टी का सदस्य होना जरूरी नहीं है.
15 सवालों का जवाब देने पर मिलेगा टिकट
शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में बदलाव की बयार गांव से ही बहेगी. इसके मद्देनजर ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. अब पार्टी इन चुनावों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रही है.
पार्टी ने एक आवेदन फॉर्म जारी किया है. इस फॉर्म में 15 बिंदुओं पर आवेदकों से सवाल किया गया है. जो भी प्रत्याशी आम आदमी पार्टी के समर्थन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें ये फॉर्म भरकर पार्टी के जिला मुख्यालय या प्रदेश मुख्यालय में जमा करना होगा.
प्रत्याशी होने के लिए पार्टी का सदस्य होना जरूरी नहीं
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए जरूरी नहीं कि वो पार्टी का कार्यकर्ता हो. वो सभी लोग आवेदन कर सकते हैं, जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उम्मीदवारों के आवेदन के बाद पार्टी उन इलाकों में एक सर्वे कराएगी. जो अच्छे उम्मीदवार होंगे, उन्हें पार्टी अपना जिला पंचायत का उम्मीदवार बनाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का फैसला किया है तब से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके लोग व अन्य सामाजिक व राजनीतिक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं.