लखनऊ:आम आदमी पार्टी विधायक व लखनऊ प्रभारी शिवचरण गोयल अपने 1 दिन की यात्रा पर लखनऊ आए. राजधानी में उनकी 3 जनसभाएं हुई. तीसरी जनसभा राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा के भरोसा गांव में हुई. इस कार्यक्रम में विधायक श्याम चरण गोयल अपने तय कार्यक्रम से करीब डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे. सभा स्थल पर पहुंचने पर श्याम चरण गोयल का मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. श्याम चरण गोयल ने अपने भाषण में दिल्ली विकास मॉडल का जिक्र किया और विकास के आधार पर उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव और 10 महीने बाद विधानसभा चुनाव में लोगों से आम आदमी पार्टी के विधायकों को जिताने की अपील की.
पंजाब में हाल में हुए चुनाव में हारने का कारण पूछने पर विधायक श्याम चरण गोयल ने बताया कि पंजाब में उनकी पार्टी की हार नहीं हुई है. पार्टी अभी पंजाब में अपना संगठन खड़ा कर रही है संगठन खड़ा करते समय हार-जीत कोई मायने नहीं रखता है.
दिल्ली व उत्तर प्रदेश के वोटरों में अंतर
श्याम चरण गोयल ने बताया दिल्ली वह उत्तर प्रदेश के वोटरों में कोई भी अंतर नहीं है. दोनों जगह के लोग विकास चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार में दिल्ली में जो विकास का मॉडल तैयार किया है. उससे उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत की जनता प्रभावित और पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाह रही है.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार प्रति परिवार को 10 हजार का फायदा पहुंचा रही है. 10 हजार का गणित समझाते हुए श्याम चरण गोयल ने बताया दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त है. दिल्ली के सरकारी स्कूल उत्तर प्रदेश के टॉप क्लास के प्राइवेट स्कूल की बराबरी कर रहे हैं. इसी तरह महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बीमार व्यक्तियों के लिए मुफ्त इलाज दिल्ली में रह रहे परिवारों को 10 हजार की बचत करवा रहे हैं.
अन्य प्रदेशों में नहीं मिल रहा जनसमर्थन
अन्य प्रदेशों में जन समर्थन न मिलने के सवाल पर श्याम चरण गोयल ने बताया कि यह आरोप लगाना गलत है कि हमने दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर जीत हासिल की है.
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपनी जड़ें जमाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद डॉक्टर संजय सिंह लगातार उत्तर प्रदेश में जमे हुए हैं और हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी पार्टी का पक्ष रखते हैं. कुछ दिनों पूर्व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी लखनऊ का दौरा किया था. इसी कड़ी में आज लखनऊ प्रभारी व दिल्ली के विधायक श्याम चरण गोयल लखनऊ में कई जनसभाओं को संबोधित किया और अपने संगठन का विस्तार करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान उन्हें सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बृजेश तिवारी को विधायक प्रत्याशी भी घोषित किया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों ने शुरू की गेहूं की मड़ाई