लखनऊ:उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी एकला चलो की राह पर है. पार्टी ने गठबंधन से परहेज करने का फैसला किया है. पार्टी अब तक 170 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी घोषित कर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से संजय सिंह की मुलाकात के बाद यह समझा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी में गठबंधन का फैसला हो सकता है.
170 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब पार्टी के और उम्मीदवारों की घोषणा न किए जाने से इस कयास को बल मिला था. लेकिन अब संजय सिंह ने खुद इस कयास को खारिज कर दिया है. पार्टी की निगाह अब उत्तर प्रदेश में अरविंद केजरीवाल की रैली पर टिकी हुई है. हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रति उनका सॉफ्ट करना अभी भी बरकरार है.
इसे भी पढ़ें - सीएम योगी और धामी की मुलाकात, दोनों राज्यों के बीच परिसंपत्ति विवाद पर बनी सहमति