उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप ने योगी सरकार को दी चेतावनी, जानिए क्यों चुना ये दिन - प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे. इस दौरान पार्टी के सदस्यों को यूपी से योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ दिलाई गई.

सभजीत सिंह की प्रेस वार्ता
सभजीत सिंह की प्रेस वार्ता

By

Published : Nov 26, 2020, 9:20 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन योगी सरकार खुद कर रही है. योगी की पुलिस को कोरोनाकाल में एक गाड़ी में 9 लोगों को ले जाने और एक कमरे में 35 लोगों को रखने की छूट है. आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर योगी सरकार की शिकायत मानवाधिकार आयोग में करेगी. आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और 8 साल तक साथ निभाने के लिए धन्यवाद भी दिया.

सभजीत सिंह ने की प्रेस वार्ता.

देश-विदेश में आम आदमी पार्टी की चर्चा
गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को तीसरी बार सीएम बनाया गया है. आज केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. उत्तर प्रदेश में सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में संगठन मजबूत किया जा रहा है.

योगी सरकार से लड़ने की दिलाई शपथ
पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने शपथ ली कि वह सूबे की जनता के हक और हितों की लड़ाई को कमजोर नहीं पड़ने देंगे, चाहे कितने भी मुकदमे और प्रताड़नाएं झेलनी पड़ें. इस मौके पर जेल से रिहा हुए साथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. महिला सुरक्षा की मांग वाले प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली जैसी सरकार चाहती है यूपी की जनता
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए ये शुभ संकेत है कि उत्तर प्रदेश की जनता दिल्ली जैसी सरकार चाहती है. आज आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में जनता के बुनियादी सवालों और सरकार की नाकामी को लेकर आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details