लखनऊः आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन योगी सरकार खुद कर रही है. योगी की पुलिस को कोरोनाकाल में एक गाड़ी में 9 लोगों को ले जाने और एक कमरे में 35 लोगों को रखने की छूट है. आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर योगी सरकार की शिकायत मानवाधिकार आयोग में करेगी. आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और 8 साल तक साथ निभाने के लिए धन्यवाद भी दिया.
देश-विदेश में आम आदमी पार्टी की चर्चा
गोमती नगर स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल को तीसरी बार सीएम बनाया गया है. आज केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. उत्तर प्रदेश में सभी जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में संगठन मजबूत किया जा रहा है.