लखनऊ :आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए के अपने छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित की है. छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बताया कि बीते दिनों निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद यूपी की छात्र विंग की पूरी कार्यकारणी भंग कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद यह प्रथम सूची जारी की गई हैं. पहली सूची में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष की घोषणा हुई है.
कुलदीप यादव को प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी
वंशराज दुबे ने बताया कि 10 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इन सभी को उपाध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही 10 मंडलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. कुलदीप यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर प्रयागराज मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. इसी तरह राज कुमार बरवार को देवीपाटन मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सचिन साहू को झांसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नीरज सिंह कछवाहा को चित्रकूट मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अरुण वर्मा को लखनऊ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वसीम भारती को मेरठ मंडल, यशवीर सिंह सेंगर को कानपुर मंडल, रघुकुल यथार्थ को वारणसी मंडल, चेतन गुप्ता को अलीगढ़ मंडल व सिद्धांत राव को गोरखपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया है.