लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि यूपी सरकार प्रदेश की जनता को प्रताड़ित कर रही है. कभी स्मार्ट मीटर से तो कभी चेक मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं की जेब हल्की की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, कि सरकार के विभाग जब चाहें आम नागरिक के घर की तलाशी ले सकें.
स्मार्ट मीटर नहीं, हत्यारा मीटर
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की जनता स्मार्ट मीटर से हो रही अतिरिक्त वसूली से त्रस्त है. अब तक लाखों शिकायतें आ चुकी हैं. 30 से 40 फीसदी तेज चल रहे स्मार्ट मीटर से हो रही गलत बिलिंग के कारण 1 हजार 440 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाने की खबर पिछले दिनों आई थीं. लोग शिकायत लेकर बिजली विभाग के दफ्तर जाते हैं, उन्हें वहां पैम्पलेट पकड़ाकर बिजली बचाने के उपाय बताए जाते हैं. बड़ी कोशिशों पर उपभोक्ता को चेक मीटर लगाने का आश्वासन दिया जाता है. इसका पैसा भी विभाग उपभोक्ता से वसूलता है. वैभव माहेश्वरी ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है, जो सरकार ठग मीटरों को वापस नहीं ले रही. उन्होंने स्मार्ट मीटर को हत्यारा मीटर करार दिया. बताया कि इसी के चलते आए गड़बड़ बिल से परेशान होकर वाराणसी के रहने वाले दर्जी अशोक कुमार को खुदकुशी करनी पड़ी थी.