उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ने मनाया स्थापना दिवस - आम आदमी पार्टी की छात्र विंग

राजधानी लखनऊ के डालीगंज में स्थित शहीद स्मारक पार्क में रविवार को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस ने सातवां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया.

etv bharat
स्थापना समारोह

By

Published : Sep 27, 2020, 7:09 PM IST

लखनऊः डालीगंज स्थित शहीद स्मारक पार्क में रविवार को आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस ने 7वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रूही जमाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सीवाईएसएस के सभी साथियों ने स्थापना दिवस की खुशी एक-दूसरे को केक खिलाकर और वहां मौजूद लोगों को मिठाई बांटकर मनाई.

सीवाईएसएस के स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय यादव, अनुराग, अनित, शुभम, जावेद अली आदि लोग शामिल हुए. सीवाईएसएस की प्रदेश उपाध्यक्ष रूही जमाल ने कार्यक्रम के दौरान रोजगार के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि इस समय युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और उसे किसी तरह का रोजगार नहीं मिल रहा है.

रूही जमाल ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन वर्ष से अभी तक कोई भी नौकरी नहीं निकाली. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे ही नौकरियों पर सरकार भर्ती की बात करने लगी है, लेकिन हम छात्र अब योगी सरकार के बहकावे में आने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इतना भ्रष्टाचार है कि जो गरीब घर के लड़के हैं, उनको नौकरी पाना कठिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details