उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के खिलाफ AAP का प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आज - यूपी की ताजा न्यूज़

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी आज योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. पार्टी की जिला इकाइयों के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे.

aam aadmi party
aam aadmi party

By

Published : Jul 6, 2021, 7:46 AM IST

लखनऊ: आप आज यूपी सरकार को मेडिकल उपकरण खरीद में कथित घोटाले के नाम पर फिर घेरेगी. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आम आदमी पार्टी आज हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी. इस बारे में आप के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के नाम पर उपकरणों की खरीद में हो रहे भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिलों में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को बोलबाला है और कोरोना की तीसरी लहर के नाम पर सरकारी मशीनरी चिकित्सकीय उपकरण दो से तीन गुना दाम पर खरीद रही है.

सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार वेंटिलेटर समेत कई अन्य उपकरण दो से तीन गुना दाम पर खरीद रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी खरीद महाराष्‍ट्र की ब्लैक लिस्ट की गयी कंपनी से बिना टेंडर की जा रही है. राज्य सरकार तीसरी लहर की तैयारी के नाम पर 5,880 लाख रुपए खर्च कर रही है. इससे चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जा रहे हैं. आरोप है कि बाजार में जिन वेंटिलेटर की कीमत 12.50 लाख रुपये है, उन्हें 22.50 लाख रुपये में खरीदा जा रहा रहा है.

उन्होंने कहा कि पार्टी की जिला इकाइयों के कार्यकर्ता जिला मुख्यालयों पर दोपहर 12 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे. भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी. इस प्रदर्शन में जिला कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलों के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और योगी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details