लखनऊ:आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने अलीगढ़ जहरीली शराब कांड (aligarh hooch tragedy) को लेकर भाजपा सांसद पर आरोप लगाया है. उन्होंने गुरुवार को आरोप लगाया कि अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम शराब के कारोबार में लगे हुए हैं, इसलिए सरकार से पीड़ित परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण घटना की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए. उन्होंने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम होने का आरोप लगाया तथा कहा कि सरकार का असली चेहरा अब उनके ही लोग बेनकाब करने में लगे हैं.
अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
सभाजीत सिंह(sabhajit singh) ने आरोप लगाया कि अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. कानपुर में एक अपराधी को छुड़ाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी पुलिस की जीप के आगे धरने पर बैठ गए तो अलीगढ़ में बीजेपी के सांसद जहरीली शराब के कारोबारी के पैरोकारी में लगे हुए हैं.
कानपुर की घटना से उजागर हुआ भाजपा का असली चेहरा
आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, कानपुर के हमीरपुर रोड स्थित गेस्ट हाउस के सामने हुए हंगामे ने भाजपा का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है. यहां भाजपा के जिला मंत्री नारायण सिंह के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आए बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को जब पुलिस गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो नारायण सिंह एवं उनके समर्थकों ने पुलिस से हाथापाई करके बदमाश को भगा दिया.