लखनऊः पश्चिम विधानसभा कार्यालय पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कार्यक्रर्ताओं को संबोधित किया. सभाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल है. उसी तरह यूपी के सरकारी स्कूलों को क्यों नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ईमानदार नेतृत्व की सरकार हो और नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव है. इसीलिए उत्तर प्रदेश में आज जन-जन की जुबान पर आम आदमी पार्टी का नाम है. जनता चाहती है कि प्रदेश में 'आप' की सरकार बने.
नीयत साफ हो तो सब कुछ संभव
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई भगवान भरोसे है, लेकिन भारी-भरकम बिलों से लोग परेशान हैं. जबकि दिल्ली की हमारी सरकार बिजली व्यवस्था में बड़ा सुधार करके 24 घंटे सस्ती बिजली दे रही है. सभाजीत सिंह ने कहा कि आज दिल्ली के लगभग 78 प्रतिशत लोगों को बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ता. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि कोई भी चुनाव जीतने के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है. उन्होंने वार्ड लेवल तक की कमेटियां बनाने की प्रक्रिया को तेज करने और दिल्ली सरकार के अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को घर-घर तक कैसे पहुंचाना है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
जीतेगी आम आदमी पार्टी
बैठक को लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव और विधानसभा प्रभारी राजीव बक्शी ने भी संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी. इसके लिए लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद तकी, आकाश मिश्र, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष ललित वाल्मीकि, मोहम्मद शकील, डीडी बाजपेई और रीता सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.