उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के परिणामों पर आप प्रवक्ता ने कहा- 5 साल के कामों का दिखा असर - प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हो रहा है. रुझानों की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने बहुमत पार कर लिया है. वहीं बीजेपी ने भी पिछली बार से अधिक सीटों पर बढ़त बनाई है, लेकिन कांग्रेस की स्थिति पांच साल पहले जैसे ही है.

etv bharat
चुनाव परिणामों पर बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी.

By

Published : Feb 11, 2020, 12:37 PM IST

लखनऊ: मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो रहा है. शुरुआती रुझानों में देखा जाए तो दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को जीत का सेहरा पहनाया है. अभी तक जितने भी रुझान आये हैं, उसमें आम आदमी पार्टी बहुमत से काफी आगे निकल चुकी है.

चुनाव परिणामों पर बोले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी.
राजधानी लखनऊ में भी उत्साह
दिल्ली के चुनाव परिणाम का असर राजधानी लखनऊ में भी देखा जा सकता है. यहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही जीत के जश्न में सराबोर दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे लिए नजर आ रहे हैं.

प्रदेश पार्टी प्रवक्ता का बयान
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि यह पार्टी के पांच साल के कामकाज का असर है. दिल्ली की जनता को हर सुविधा प्रदान की गई. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना
वैभव महेश्वरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लड़ाने का काम करती है. उसके नेता हमेशा अनर्गल बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं है. वह सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है.
रुझानों पर दिया बयान
जब उनसे सीटों के कम होने की बात की गई तो वैभव महेश्वरी ने कहा कि पांच साल के चुनाव का परिणाम सामने आ रहा है. हर किसी को खुश नहीं किया जा सकता, लेकिन फिर भी हम लोग आगे दिल्ली वासियों का ख्याल रखेंगे.


इसे भी पढ़ें-लखनऊः सिविल अस्पताल में 1206 लोगों का आयुष्मान के तहत हुआ इलाज


प्रदेश मांगे केजरीवाल
प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इससे खुश होकर एक नारा दिया गया है कि 'यूपी मांगे केजरीवाल'. यूपी में भी अब केजरीवाल जैसे नेताओं की मांग होने लगी है. आगे हम कोशिश करेंगे कि पार्टी यहां से चुनाव लड़े.

प्रदेश का हर चुनाव लड़ेगी पार्टी
वैभव महेश्वरी ने कहा कि इस साल जिला पंचायत चुनाव और दो साल बाद विधानसभा चुनाव है. इन चुनावों में पार्टी पूरे दमखम से उतरेगी और जीत का परचम लहरायेंगे. अब हम हर चुनाव में अपनी भागीदारी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details