लखनऊ: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में पार्टी ने चुनाव नतीजे देखने के लिए यहां पर पूरी व्यवस्था की है. लखनऊ के ऐशबाग इलाके में पार्टी की तरफ से बाकायदा प्रोजेक्टर लगाया गया है और यहां पर समर्थकों के बैठने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे नतीजों के पल-पल की खबर उन्हें मिल सके.
लखनऊ: AAP ने दिल्ली के चुनाव नतीजे देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- जीतेंगे प्रचंड बहुमत से - दिल्ली चुनाव की गणना
दिल्ली में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए आम आदमी पार्टी ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय पर चुनाव नतीजों को देखने के लिए एक बड़ा प्रोजेक्टर लगाया है. यूपी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.
यह दिल्ली के पार्टी कार्यकर्ताओं की जागरूकता का ही नतीजा है. वहीं लखनऊ के भी कार्यकर्ता 1 महीने तक अपना पूरा घर परिवार छोड़कर वहां पर जमे रहे और पार्टी को मजबूती दी. निश्चित तौर पर पार्टी का चुनाव परिणाम उम्मीद के मुताबिक ही आएगा. अरविंद केजरीवाल की ही सरकार बनेगी.
इसे भी पढे़ं:-बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर खींचेंगे यूपी के विकास का खाका: विधानसभा अध्यक्ष
शाहीन बाग के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने असली मुद्दों को नकली मुद्दों में बदलने की कोशिश की, लेकिन भाजपा की वहां पर एक भी नहीं चली. आम आदमी पार्टी ने जो काम किया है उसी काम का नतीजा है कि वहां की जनता ने पार्टी का साथ दिया है.
वैभव महेश्वरी,प्रदेश प्रवक्ता