लखनऊ: आम आदमी पार्टी संगठन के विस्तार की तेजी से तैयारीयों में जुट गई है. पार्टी आगामी नगर निगम चुनावों को देखते हुए संगठन के पंचायत, यूथ और छात्र विंग प्रदेश स्तरीय बैठक कर बूथ स्तर तक संगठन निर्माण करेगी. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में 24, 25 और 26 जून को ताबड़तोड़ तीन दिन बैठकें होंगी. इनमें भाग लेने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी भी सौंपी जायेंगी.
प्रदेश प्रवक्ता महेन्द्र प्राताप सिंह ने बताया कि 24 जून को पंचायत प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक होगी. इसमें सभी जिलों के पूर्व पदाधिकारी भाग लेंगे. इस बैठक का नेतृत्व पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय पटेल करेंगे. 25 जून को यूथ विंग की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पंकज आवाना के नेतृत्व में होगी. 26 जून को छात्र विंग (सीवाईएसएस) की बैठक का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे करेंगे.
हरियाणा के नगर निगम में मिली सफलता को देखते हुए संगठन यूपी के नगर निगम चुनावों में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ता का निर्माण और पूर्व पदाधिकारियों को नई जिम्म्मेदारी जिलों में संगठन के विस्तार के लिए दी जाएगी.