उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 'आप' ने घोषित किये जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी - lucknow news in hindi

जिला पंचायत चुनाव के रण में मजबूती से जुटी आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ की सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. 'आप' के जिला पंचायत चुनाव प्रभारी एवं महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कि लखनऊ में भी लगभग सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं, जो जनता के मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Apr 9, 2021, 9:17 PM IST

लखनऊ: जिला पंचायत के रण में मजबूती से जुटी आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को लखनऊ की सभी सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष वैभव महेश्वरी और महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

यह होंगे प्रत्याशी
शारदा 01, कमरुन निशा 02, कुमकुम रावत 03, पूजा चौधरी 04, कुलदीप रावत 05, खुशबू 08, शैलेंद्र 09, मोनी गौतम 12, चांद बाबू 14, विजय सागर 15, अरविंद कुमार 16, रमाकांती 17, संगीता 18, राहुल गुप्ता 19, विकास तिवारी 20, धर्मेंद्र कुमार 21, आरती कनौजिया 23, मोती यादव 24, और जितेंद्र 25 नंबर वार्ड से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनाए गए हैं.

केजरीवाल सरकार के माडल पर ही लड़ेंगे चुनाव
जिलाध्यक्ष एवं मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने कहा कि योगी सरकार की कुव्यवस्था और गलत नीतियों के कारण ग्रामीण इलाकों में किसानों की हालत बहुत खराब है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की तरह यूपी में भी आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दों पर बेहतरीन काम करेगी और ग्रामीण इलाकों में सिंचाई की समस्या, खाद की समस्या को भी दूर करेगी.

इसे भी पढ़ें:-पंचायत चुनाव: रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

मजबूती से लड़ रहे चुनाव
लखनऊ जिला पंचायत चुनाव प्रभारी एवं महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी ने कहा कि लखनऊ में भी लगभग सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं, जो जनता के मुद्दों को लेकर घर-घर जाएंगे. इस मौके पर जिला महासचिव अफरोज आलम और पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार गौतम मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details