उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव : AAP ने 12 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, जानिए किस पर पार्टी ने लगाया दांव - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्वांचल में 12 विधानसभा की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इन 12 प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी अब तक 365 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

By

Published : Feb 8, 2022, 5:41 PM IST

लखनऊःआम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्वांचल में 12 विधानसभा की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. यह आम आदमी पार्टी की यह 10वीं लिस्ट है. इन 12 प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी अब तक 365 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

आप उम्मीदवारों की सूची.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से बनाया गया घोषणा पत्र यूपी की जनता से लिए गये फीडबैक पर ही तैयार किया है. इसलिए सभी प्रत्याशी, कार्यकर्ता औऱ पदाधिकारी जनता को घर-घर जाकर केजरीवाल गारंटी और घोषणा पत्र की जानकारी दें. वर्तमान और पूर्व की सरकारों ने कैसे प्रदेश को आगे बढ़ने से रोका है इसकी जानकारी और जनता का विश्वास जीतने के साथ चुनाव में भी जीत हासिल करें.
इसे भी पढ़ें-सपा का घोषणापत्र : किसान, महिला और युवाओं को साधने की तैयारी, पढ़ें बड़ी बातें आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अम्बेडकरनगर के कटेहरी से राम बरन प्रजापति, बस्ती सदर से रमेश सिंह, देवरिया के बरहज से अनिल सिंह चौहान, देवरिया भाटपररानी अनिल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर से अतुल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर के तमकुहीराज से संजय राय, महाराजगंज से फरेन्दा से डॉ राजन कुमार यादव, संतकबीरनगर से धनघटा से डॉ जेके सागर, सिद्धार्थनगर के इटवा से करम हुसैन, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से महेश कुमार यादव, सुल्तानपुर के इसौली से फिरदौस बानो और सुल्तानपुर के लम्बुआ से पूनम कोरी को टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details