लखनऊ :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ गुरुवार से "गांव चलो अभियान" की शुरुआत करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत जालौन जिले के उरई विधानसभा के मिनौरा गांव से होगी. जिसका शुभारंभ यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे. इसके बाद अभियान का नेतृत्व पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल करेंगे.
आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि गांव चलो अभियान 15 जून से 25 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पूरे132 दिनों तक यह अभियान यूपी के 360 ग्रामीण विधानसभा से होकर गुजरेगी. उसके बाद लगभग 700 ब्लॉक के गांव में गांव चलो अभियान का कार्यक्रम पंचायत प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा. गांव चलो अभियान का समापन लखनऊ में किया जाएगा. इस समापन अवसर पर पार्टी के सभी 75 जिला अध्यक्ष, 103 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, 360 विधानसभा अध्यक्ष और लगभग 700 ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा 1245 पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा.