उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश के गांवों की खाक छानेंगे आम आदमी पार्टी के नेता, जानिए क्या है प्लान - यूपी में आम आदमी पार्टी की राजनीति

आम आदमी पार्टी ने लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है. जिला कार्यकारिणी घोषित करने बाद अब यूपी में गांव चलो अभियान चलाने की रणनीति बनाई है. इसके तहत कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पार्टी की नीतियों को प्रचार करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 11:00 PM IST

लखनऊ :आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ गुरुवार से "गांव चलो अभियान" की शुरुआत करने जा रहा है. जिसकी शुरुआत जालौन जिले के उरई विधानसभा के मिनौरा गांव से होगी. जिसका शुभारंभ यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह करेंगे. इसके बाद अभियान का नेतृत्व पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल करेंगे.

आम आदमी पार्टी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने बताया कि गांव चलो अभियान 15 जून से 25 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान पूरे132 दिनों तक यह अभियान यूपी के 360 ग्रामीण विधानसभा से होकर गुजरेगी. उसके बाद लगभग 700 ब्लॉक के गांव में गांव चलो अभियान का कार्यक्रम पंचायत प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा. गांव चलो अभियान का समापन लखनऊ में किया जाएगा. इस समापन अवसर पर पार्टी के सभी 75 जिला अध्यक्ष, 103 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, 360 विधानसभा अध्यक्ष और लगभग 700 ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा 1245 पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा.


विनय पटेल ने बताया हमारे अभियान का उद्देश्य है कि देश को आजाद हुए 75 साल से भी ज्यादा हो गए, लेकिन प्रदेश के 80 हजार गांव में लोगों को मूलभूत आवश्यकताएं प्राप्त नहीं हो रही है. नगर निगम/पालिकाओं में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं. वे सुविधाएं गांव के लोगों को क्यों नहीं मिल रही हैं. यह सवाल लेकर लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जाएंगे और लोगों को समझाने का काम करेंगे जो नेता वोट लेकर सत्ता तक पहुंचे आखिर उन्होंने गांव के लोगों को मूलभूत आवश्यकताओं से दूर क्यों रखा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ज़ब सत्ता का रास्ता गांव से होकर जाता है तो विकास का रास्ता गांव से होकर क्यों नहीं जाता.


यह भी पढ़ें : जीवा हत्याकांड: कोर्ट ने शूटर विजय यादव को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details