लखनऊ: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. वहीं बलरामपुर में छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की घटना ने भी सबको झकझोर के रख दिया है. इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए कई राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को बलरामपुर की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाएं और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
लखनऊ: बलरामपुर की घटना को लेकर 'आप' का प्रदर्शन, राज्यसभा सांसद की पत्नी गिरफ्तार - balrampur rape case
हाथरस गैंगरेप केस को लेकर विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शुक्रवार को बलरामपुर में हुए छात्रा से गैंगरेप और हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया. पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आम आदमी पार्टी के साथ पुलिस ने की बदसलूकी.
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें सड़क पर घसीटा. इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह के साथ बुरा बर्ताव किया गया. महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें सड़क पर घसीटा और गिरफ्तार कर लिया. हाथरस की घटना के बाद पूरे देश में एक बार फिर से निर्भया जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही. कैंडल मार्च से लेकर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.