लखनऊः उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी आए दिन योगी सरकार पर हमला बोल रही है. मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज के जीपीओ पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई के प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश दलितों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है.
लखनऊः आम आदमी पार्टी ने किया योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - aam aadmi party
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम आमदी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आप नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रदेश दलितों के लिए कब्रगाह बनाता जा रहा है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और प्रदेश में हो रही दलितों की हत्याओं पर न्याय की मांग की. आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के प्रदेश महासचिव इंद्रेश सोनकर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जुलूस भी निकाला.
कार्यकर्ता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की तरफ बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया.
इंद्रेश सोनकर ने कहा कि प्रदेश में आए दिन दलितों की हत्या की जा रही है. उन्होंने लालगंज रायबरेली में एक दलित युवक का मामला उठाते हुए कहा कि पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मृतक के परिजनों से मिलने गए थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निलंबित करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग भी उठाई थी.