हैदराबाद: उत्तर प्रदेश में पिछले सात सालों से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)सक्रिय सियासत कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि सात साल बाद भी पार्टी को यहां कुछ खास हासिल नहीं हुआ है. वहीं, अब विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारी में जुटी पार्टी को अब सपा से गठबंधन की आस है. लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav)द्वंद्व में फंसे हैं. क्योंकि एक ओर चाचा शिवपाल हैं तो दूसरी ओर केजरीवाल की 'आप' है.
इधर, किसान मुद्दे के हाथ से निकलने के बाद अब संजय सिंह (MP Sanjay Singh)और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Convenor Arvind Kejriwal)के पास कुछ खास नहीं बचा है. दूसरी ओर यूपी में विकास के पर्याय बन चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विकास के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी घेरने की कोशिश नहीं कर रही है. सियासी रूप से जागरूक इस प्रदेश में अब तक आप अपनी कोई पहचान नहीं बना सकी है.
हालांकि, लुभावने वादों के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यूपी में पैर पसारने की कोशिश जरूर की, पर यूपी की जनता उन्हें स्वीकार ही नहीं पा रही है. यानी 'आप' सूबे की जनता को लुभाने में असफल रही है. ऐसे में यूपी के विधानसभा चुनावों में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके आप के नेताओं ने समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ हासिल करने की मुहिम शुरू की है.
इसके तहत आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पिछले दो माह में एक से अधिक बार अखिलेश यादव से मिल चुके हैं. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से संजय सिंह की मुलाकातों को सूबे के सियासी जानकार अवसरवाद की पॉलिटिक्स करार दे रहे हैं.
वहीं, आपको याद होगा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस पार्टी के अन्य नेताओं ने भी बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन प्रदेश की जनता के दिलों में वे जगह नहीं बना सके. अभी भी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश 'आप' के रडार से दूर है. जबकि मुख्यमंत्री बनने से पहले तक अरविंद केजरीवाल गाजियाबाद में ही पत्नी के साथ सरकारी क्वार्टर में रहते थे.
सूबे के सियासी जानकारों की मानें तो यूपी में अपना आधार बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को जनता के बीच जाना चाहिए था. लेकिन जनता के बीच न जाकर पार्टी ने चैनलों और अखबारों में विज्ञापन के जरिए पार्टी को स्टेंड करने की रणनीति बनाई और उस पर खर्च भी किए.
पर अंत में कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वहीं, यूपी की जनता ने आप की मीडिया मार्केटिंग के फॉर्मूले को पूरी तरह से नकार दिया. हालांकि इसी तरह की सियासत करते हुए आप के नेताओं ने दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में आप का प्रभाव बढ़ाया है.