लखनऊ :आम आदमी पार्टी (आप) ने लखनऊ जिले की लखनऊ जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इस कार्यकारणी में डॉ. सैयद फखरुल इमाम को जिला महासचिव, नीरज सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित चार उपाध्यक्ष और 9 सचिव बने बनाए गए. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह की अनुमति के बाद लखनऊ जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है.
शेखर दीक्षित ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों देखते हुए पार्टी की ओर से जिले में नए संगठन तैयार किया गया है. नई कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों को अगले कुछ दिनों में लखनऊ जिले की सभी 9 विधानसभा में संगठन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. यह लोग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पहले वार्ड अध्यक्ष/ग्राम अध्यक्ष बनाकर विधानसभा अध्यक्ष बनाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के चलते जिले के संगठन को एक महीने में वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष तक के संगठन के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद हर बूथ के लिए 10 वॉलिंटियर बनाने होंगे.