उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की लखनऊ जिला कार्यकारिणी घोषित, कई नए चेहरों को मौका - राज्य सभा सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी लगातार रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर है. दिल्ली में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल की नजर अब देश के राजनीतिक गलियारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का लक्ष्य है. इसी क्रम में पार्टी लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 13, 2023, 5:36 PM IST

लखनऊ :आम आदमी पार्टी (आप) ने लखनऊ जिले की लखनऊ जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इस कार्यकारणी में डॉ. सैयद फखरुल इमाम को जिला महासचिव, नीरज सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित चार उपाध्यक्ष और 9 सचिव बने बनाए गए. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने दी है. उन्होंने बताया कि पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह की अनुमति के बाद लखनऊ जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है.

आम आदमी पार्टी लखनऊ की जिला कार्यकारिणी.

शेखर दीक्षित ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों देखते हुए पार्टी की ओर से जिले में नए संगठन तैयार किया गया है. नई कार्यकारिणी में शामिल सभी पदाधिकारियों को अगले कुछ दिनों में लखनऊ जिले की सभी 9 विधानसभा में संगठन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. यह लोग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पहले वार्ड अध्यक्ष/ग्राम अध्यक्ष बनाकर विधानसभा अध्यक्ष बनाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के चलते जिले के संगठन को एक महीने में वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष तक के संगठन के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद हर बूथ के लिए 10 वॉलिंटियर बनाने होंगे.

आम आदमी पार्टी की लखनऊ जिला कार्यकारिणी में नए चेहरों को मौका.

बता दें, पंजाब में रिकार्ड जीत और गुजरात में 15 प्रतिशत के करीब मत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा मिल गया है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जोश चरम पर है. अब पार्टी क्षेत्रीय राजनीतिक से निकल कर देश की राजनीति की मुख्य में धारा में शामिल हो गई है. अब पार्टी उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में अपनी पैठ बनाने के लिए निकल पड़ी है.

यह भी पढ़ें : आगरा में बरातियों से भरी पिकअप पलटी, कई बाराती हुए घायल, एक ने दम तोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details