उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों को बचाने में लगी है योगी सरकार: आप नेता संजय सिंह - sanjay singh in lucknow

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी के प्रभारी संजय सिंह सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने पुलिस की पिटाई से घायल दिव्यांग के परिजनों से मुलाकात की.

sanjay singh targeted yogi government
आप नेता संजय सिंह

By

Published : Oct 26, 2020, 6:13 PM IST

लखनऊ:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य और यूपी के प्रभारी संजय सिंह सोमवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. संजय सिंह ने पुलिस की पिटाई से घायल दिव्यांग के परिजनों से मुलाकात कर योगी सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील की.

राज्य सभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि योगी सरकार की पुलिस अन्याय पूर्ण रवैये पर लगी हुई है. यूपी पुलिस जुल्म और ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों की आवाज को गुंडागर्दी के बदौलत दबाने की कोशिश कर रही हैं. राज्यसभा सदस्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गुंडागर्दी और जुल्म के सहारे आम आदमी पार्टी की आवाज को नहीं रोक सकती. यूपी सरकार अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है.

संजय सिंह ने कहा कि सरकार की तानाशाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा और आम आदमी पार्टी का सिपाही योगी सरकार की बंदर घुड़की और जुल्म से डरने वाला नहीं है. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में डेरा डाला हुआ है. वह लगातार प्रदेश की योगी सरकार पर हमले कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details