लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार पर सरकारी स्कूलों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को शिक्षक दिवस से एक हफ्ते तक राज्यव्यापी सेल्फी विद स्कूल अभियान छेड़ने का एलान किया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. केवल उत्तर प्रदेश में 25 हजार 577 सरकारी स्कूल बंद किए जा चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में यह संख्या 22 हजार 824, असम में 6271, उत्तराखंड में 1101 और कर्नाटक में 633 है.
पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भाजपा शासित प्रदेशों के सरकारी विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक सरकारी स्कूलों में आज भी बच्चे टाट-पट्टी पर पढ़ रहे हैं, वहां बच्चों को बैठने के लिए बेंच कुर्सी का इंतजाम नहीं है. कई स्कूलों की इमारतें खंडहरनुमा हो चुकी हैं.