लखनऊ: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने प्रयागराज में अनुसूचित जाति के एक परिवार के साथ हुई घटना पर योगी सरकार को घेरा है. सांसद ने शनिवार को राष्ट्रपति को पत्र भेजा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अनुसूचित जाति के एक परिवार के साथ हुई भयावह घटना के संबंध में मिलने के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा है.
संजय सिंह का कहना है कि यह घटना हाथरस की घटना से वीभत्स है. पोस्टमार्टम में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. यह उत्तर प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है. एक जाति विशेष का पक्ष लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 से लगातार कई शिकायतों के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं की.
प्रयागराज में जमीन की रंजिश में नाबालिग दलित से सामूहिक दुष्कर्म कर पूरे परिवार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. घटना फाफामऊ थाना क्षेत्र के गांव की है. वारदात को मंगलवार शाम को अंजाम दिया गया. दो दिन तक चारों शव घर में ही पड़े रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गईं हैं. साथ ही क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को भी लगाया गया है. मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.