लखनऊ: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा नामांकन के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हुई उठापटक को लेकर बहुजन समाज पार्टी पर तंज कसा है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही है. संजय सिंह ने बसपा को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी की सूंड में कमल का निशान होगा. संजय सिंह ने कहा कि दलितों के नाम पर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने वाली मायावती दलितों के साथ हो रहे अपराध पर चुप्पी साधे हुए हैं वह भी सिर्फ एक राज्यसभा सीट के लिए.
संजय सिंह का तंज, हाथी की सूंड में कमल होगा बसपा का चुनाव चिन्ह - uttar pradesh news
आप सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा को लेकर बहुजन समाज पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सांसद संजय सिंह ने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही है.
इसलिए विधायकों का हुआ मोहभंग
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि "जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के बागी विधायक समाजवादी पार्टी कार्यालय में पहुंचे हैं इसका बड़ा कारण उत्तर प्रदेश में दलितों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर दलित समाज के नेता मानी जाने वाली बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो का चुप्पी साधना है. उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों के साथ अपराध हो रहा है. दलित की बेटी को रात में जल दिया जा रहा है. इसके बावजूद भी विपक्ष चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी के प्रति लोगों को निराशा हो रही है. यही कारण है कि बसपा के विधायकों का मोह बहुजन समाज पार्टी से भंग हो गया है."
सीबीआई जांच से बचने के लिए किया समझौता
आप नेता संजय सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर आरोप लगाए हैं कि "मायावती सीबीआई जांच से बचने और अपने निजी हितों के लिए दलितों के हितों से समझौता कर रही हैं. जिस राज्य में दलितों के साथ अत्याचार चरम पर हैं. लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है उस राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी बन कर काम करना बसपा के प्रति विधायकों के मोह भांग का बड़ा कारण है."