लखनऊ :आम आदमी पार्टी बिजली के बाद अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने जा रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का 'यूपी की शिक्षा की बात' गुरुवार को आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रयागराज में होना है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने 'यूपी की शिक्षा की बात' के लिए प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को गुरुवार को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. सभाजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने वाले वहां के डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस कार्यक्रम में लोगों से संवाद करेंगे. उनके साथ प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.
सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी की बदहाल शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए 'यूपी की शिक्षा की बात' मनीष सिसोदिया के साथ होगी. इसमें मनीष सिसोदिया द्वारा अपने उन प्रयासों का उल्लेख किया जाएगा जिसके दम पर उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट से भी बेहतर बना डाला. वहां के सरकारी स्कूलों में बच्चे एसी कमरों में पढ़ते हैं.